BJP नेता हेमा मालिनी: कोरोना वायरस को देखते हुए आप कहीं बाहर घूमने न जाएं, इस पर ज्यादा ध्यान दें। इसे मज़ाक में न ले क्योंकि मैंने व्हाट्सएप पर देखा है कई लोग कोरोना का मरोना मज़ाक बना देते हैं। तो आप इसे गंभीरता से लें। मेरा यहां और बाहर (लंदन) काफी शो थे लेकिन मैंने सब रद्द कर दिए.
कोरोना वायरस को देखते हुए आप कहीं बाहर घूमने न जाएं