मड़ियांव थाना क्षेत्र के अजीजनगर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने ढाबा पर खाना खाने जा रहे चालक की पिटाई कर लूटी नगदी

ब्रेकिंग, लखनऊ।


मड़ियांव थाना क्षेत्र के अजीजनगर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने ढाबा पर खाना खाने जा रहे चालक की पिटाई कर लूटी नगदी,


खुद को पुलिस कर्मी बता बदमाशों ने जबरन ट्रक में घुसकर ली तलाशी,


वारदात को अंजाम देकर आरोपी हो गए फरार,


सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बदमाशों की करतूत,


पीड़ित ने अजीजनगर चौकी पहुंचकर लगाई गुहार,


पुलिस ने व्यस्तता का हवाला देकर टरकाया,


24 घण्टे बाद भी नहीं दर्ज की पीड़ित की एफआईआर,


पीड़ित चालक खेमचंद्र और ट्रांसपोर्टर आनंद तिवारी मड़ियांव थाने पर मौजूद।